UP Scholarship Status – यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करें (Direct Link)

उत्तर प्रदेश जनसँख्या की दृष्टी से देश का सबसे बड़ा राज्य है, इस राज्य में आम लोगों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती है, राज्य सरकार आम लोगों के हितों के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए सदा ही तत्पर रहती है, प्रदेश में आम नागरिकों के अलावा शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए भी राज्य सरकार अनुकूल कदम उठाती रहती है, इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने प्रदेश में छात्रवृत्ति योजना (UP Scholarship) की शुरुआत की है, और वर्तमान में राज्य में पढ़ने वाले हर श्रेणी के विद्यार्थी इस योजना के तहत कवर किए जाते हैं.

UP Scholarship Online Application के संपन्न होने के बाद शिक्षार्थी अपने उत्तर प्रदेश Scholarship Status को देखना चाहते हैं, जिससे उन्हें पता लग सके कि उनका आवेदन पूरी तरह से स्वीकार हुआ है या नहीं, तथा अब तक उनके छात्रवृत्ति का पैसा कहाँ अटका पड़ा है, यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस देखने के बाद उम्मीदवारों के मन से यह सवाल चला जाता है, ऐसे में आज आप इस लेख में UP Scholarship Status को देखने की विधि के बारे में जानेंगे.

इसके अलावा आप नीचे दिए गये डायरेक्ट लिंक की मदद से यूपी स्कॉलरशिप से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सेवाओं को एक्सेस कर सकते हैं-

Link Aadhaar To UP Scholarship Portal AccountUP Scholarship Suspect List – सभी District का Suspect लिस्ट देखें
NSP Login, Scholarship Status की पूरी जानकारीउत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन पासवर्ड रीसेट करेंUP Scholarship Registration Number कैसे पता करें
UP Scholarship Helpline Number जानेंUP Scholarship का पैसा नहीं आया तो करने होंगे ये काम

UP Scholarship का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामयूपी स्कॉलरशिप - UP Scholarship
वर्ष2023-24
लेख का नामUP Scholarship Status
लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले सभी शिक्षार्थी
योजना का लाभछात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति
विभाग का नामसमाज कल्याण विभाग (उत्तर प्रदेश सरकार)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://scholarship.up.gov.in/

UP Scholarship Important Dates

(09th, 10th Pre Matric) आवेदन शुरू होने की तिथि-
आवेदन की अंतिम तिथि-
स्कॉलरशिप स्टेटस उपलब्ध होने की तिथि-
(11-12th & Inter / Dashmottar और अन्य कोर्स) आवेदन शुरू होने की तिथि-
आवेदन की अंतिम तिथि-
यूपी छात्रवृत्ति स्टेटस उपलब्ध होने की तिथि-

UP Scholarship Status चेक करने की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश में Scholarship Status को अमूमन 2 तरीके से देखा जाता है, इस लेख में हम आपको उन दोनों प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताएँगे, ताकि आप अपनी सुविधानुसार किसी भी प्रक्रिया को चुनकर अपने छात्रवृत्ति की स्थिति को देख सकते है. UP Scholarship Status Check करने की दोनों प्रक्रियाएं निम्नलिखित हैं-

  • UP Scholarship Status Check By Registration Number - रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति की स्थिति चेक
  • UP Scholarship Status Check By PFMS (Public Finance Management System) - सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के जरिए छात्रवृत्ति की स्थिति चेक

अब हम एक-एक करके यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने की दोनों प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानेंगे.

UP Scholarship Status Check By Registration Number

अगर आपके पास अपने छात्रवृत्ति के आवेदन का नंबर है, जिसे हम एप्लीकेशन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर है, तो आप आसानी से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करके अपने छात्रवृत्ति की स्थिति को देख सकते हैं, Registration Number / Application Number की मदद से UP Scholarship Status को चेक करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस को चेक करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट - https://scholarship.up.gov.in/ पर विजिट करें.
  • अब आपके सामने "छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश" का ऑनलाइन पोर्टल खुल जाएगा.
UP Scholarship Online Portal
  • इसके बाद आप बाएँ तरफ मौजूद पहले विकल्प "Student" पर क्लिक कर दें.

अब आपके सामने कुल 3 विकल्प आएंगे, इसमें पहला विकल्प Registration दूसरा विकल्प Fresh Login और तीसरा विकल्प Renewal Login का होगा, नीचे हमें तीनों विकल्पों के बारे विस्तार से बताएँगे.

Registration (रजिस्ट्रेशन): इस विकल्प का इस्तेमाल छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए किया जाता है, अगर आप एक ऐसे शिक्षार्थी हैं, जो इस साल अपने छात्रवृत्ति और शुल्क की प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप इस विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.

Fresh Login (फ्रेश लॉग इन): अगर आप नए शिक्षार्थी हैं, जिसने इस नए सत्र में ही पहली बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है, वे इस विकल्प का चुनाव करें, इस विकल्प को चुनते ही आपके समक्ष 4 विकल्प दिखेंगे, जो निम्नलिखित होंगे-

  • Prematric Student Login: इस विकल्प का चयन सिर्फ वही शिक्षार्थी करेंगे जो कक्षा 9वीं और 10वीं से पहले की कक्षाओं में पढ़ते हैं.
  • Intermediate Student Login: यह विकल्प उन उम्मीदवारों के लिए है, जो कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ते हैं.
  • Postmatric Other Than Inter Student Login: इस विकल्प का चयन सिर्फ वही उम्मीदवार करेंगे जिन उम्मीदवारों ने डिप्लोमा या किसी अन्य क्षेत्रों में शिक्षण के लिए प्रवेश लिया है.
  • Postmatric Other State Student Login: इस विकल्प का चयन वे उम्मीदवार करेंगे, जो किसी दुसरे राज्य के निवासी हैं, पर उत्तर प्रदेश में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.
UP Scholarship Login

Renewal Login (नवीनीकरण लॉग इन): अगर आप एक ऐसे विद्यार्थी हैं, जिसने अपने शिक्षा के पहले सत्र में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन दिया था, तो आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, इस विकल्प पर भी क्लिक करने के बाद आपको उपरोक्त चारों विकल्प दिखाई देंगे, आप उनमे से किसी एक विकल्प जिसके तहत आप आते हैं, उसका चयन करें.

उदाहरण के लिए मान लीजिए आप एक फ्रेश उम्मीदवार हैं, और आप कक्षा 12वीं में पढ़ते हैं, तो आपने "Fresh Login" विकल्प पर क्लिक कर दिया है, अब आगे की प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • क्लिक करने के बाद अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे आपका"रजिस्ट्रेशन संख्या" मांगी जाएगी.
  • इसके बाद आप अपनी जन्मतिथि भरें, और उसके बाद आप अपना पासवर्ड या वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें, जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय बनाया था.

नोट: अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप "Forget Password" विकल्प पर क्लिक करें, और कुछ बेसिक डिटेल्स डालकर अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं.

  • इसके बाद आप अपना कैप्चा कोड डालें, और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें.
UP Scholarship Login Page
  • इसके बाद आप अपने प्रोफाइल / डैशबोर्ड में लॉग इन हो जाएंगे.
  • यहाँ आपको अपने बेसिक डिटेल्स दिखाई देगी, जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज की थी.
  • अब आप अपने बाएँ तरफ के मेनू बार में मौजूद "Check Current Status" पर क्लिक कर दें.

इसके बाद आपके सामने आपके UP Scholarship Status खुल जाएगा, और आप यहाँ देख सकते हैं, कि आपके छात्रवृत्ति की स्थिति अभी क्या है, और यह अनुमान लगा सकते हैं कि, यह कब तक आपके बैंक खाते में आ जाएगी. इसके अलावा अगर आप चाहें तो अपने स्कॉलरशिप स्टेटस के पेज को प्रिंट भी कर सकते हैं.

उपरोक्त प्रक्रियाओं का पालन करके आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से अपने छात्रवृत्ति की स्थिति को देख सकते हैं, अब हम नीचे PFMS के जरिए UP Scholarship Status को देखने की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे.

UP Scholarship Status Check By PFMS (Public Finance Management System)

रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावा अगर आपके पास वह बैंक अकाउंट नंबर है, जो आपने अपने छात्रवृत्ति के आवेदन के समय दिया था तो आप आसानी से PFMS पोर्टल के जरिए अपने छात्रवृत्ति की स्थिति को चेक कर सकते हैं, हालाँकि उसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ेगा-

  • सबसे पहले आप सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका डायरेक्ट लिंक - https://pfms.nic.in/ पर विजिट करें.
  • अब आपके सामने Public Finance Management System पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा.
  • अब आप होमपेज पर मौजूद मेनू बार में "Know Your Payments" पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जो नीचे चित्र में दर्शाया गया है.
PFMS
  • अब आप पहले बॉक्स में अपना वह बैंक का नाम दर्ज करें.
  • अब अपने बैंक अकाउंट नंबर को दर्ज करें, जो आपने अपने छात्रवृत्ति के आवेदन के समय दिया था.
  • अब आप कैप्चा दर्ज करें, उसके बाद आप "Send OTP on Registered Mobile Number" पर क्लिक करें.
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP दर्ज करें उसके बाद आपको PFMS का डाटा दिख जाएगा.

यहाँ आपको यह दिख जाएगा कि आपकी छात्रवृत्ति की राशि आपके खाते में अभी तक रिलीज की गई है या नहीं. उम्मीद है, आपको उपरोक्त जानकारी समझ में आई होगी.

UP Scholarship Status On UMANG App

इसके अलावा अगर आप UMANG App के जरिए भी PFMS को सर्च करके वहां अपने बैंक के नाम और अकाउंट नंबर को दर्ज करके अपने भुगतान की स्थिति को चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप UMANG App या UMANG ऑनलाइन पोर्टल पर विजिट करें.
UMANG
  • यहाँ आप रजिस्ट्रेशन करके अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें.
  • लॉग इन करने के बाद आप सर्च बॉक्स में PFMS सर्च करें, और अपने क्रेडेंशियल्स को दर्ज करके आप अपने भुगतान की स्थिति को देख सकते हैं.

UP Scholarship Status FAQs

UP Scholarship Status Check कैसे करें?

उम्मीदवार यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट - https://scholarship.up.gov.in/ पर विजिट करके अपने प्रोफाइल में लॉग इन करें, और उसके बाद मेनू में मौजूद "Current Status Of UP Scholarship" के विकल्प पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके छात्रवृत्ति की स्थिति दिख जाएगी.

मोबाइल नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?

वैसे तो सिर्फ मोबाइल नंबर से आप अपने छात्रवृत्ति के भुगतान की स्थिति देख नहीं सकते हैं, इसके लिए आपको आपके बैंक अकाउंट नंबर की भी जरूरत पड़ेगी, इन दोनों चीजों का इस्तेमाल करके आप PFMS ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अपने स्कॉलरशिप को चेक कर सकते हैं.

स्कॉलरशिप नहीं आए तो क्या करें?

अगर स्कॉलरशिप नहीं आए तो सबसे पहले स्कॉलरशिप स्टेटस देखकर उसके ना आने का कारण पता करें, और अगर आपको कुछ त्रुटी दिखे तो आप अपने नजदीकी समाज कल्याण विभाग के दफ्तर विजिट करके अपनी समस्या को आधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें, और सभी समस्याओं का निवारण होने के बाद आपके बैंक में आपके छात्रवृत्ति की राशि आ जाएगी.

क्या स्कॉलरशिप के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है?

जी हाँ, जब आप स्कॉलरशिपच के लिए आवेदन करते हैं, तो आवेदन के समय आधार कार्ड अनिवार्य होता है.

यूपी स्कॉलरशिप में अपना नाम कैसे चेक करें?

यूपी स्कॉलरशिप में अपना नाम चेक करने के लिए आप यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस को चेक कर सकते हैं, जिसकी जानकारी हमने ऊपर विस्तारपूर्वक दी है.

क्या एक छात्र एक बार में दो छात्रवृत्ति ले सकता है?

जी नहीं, कोई भी छात्र एक बार में 2 छात्रवृत्ति नहीं ले सकता है, अगर किसी छात्र ने एक ही सत्र में किसी 2 कोर्स में प्रवेश ले लिया है, तो वह किसी एक ही कोर्स के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकता है.